विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने की राहुल गांधी से मुलाकात
हरियाणा में जल्द ही विधान सभा के चुनाव होने वाले है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है.
इस बीच बुधवार सुबह एक तस्वीर सामने आई जिसमें पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ खड़े नजर आ रहे है.
इस फोटो में तीनों ही मुस्कुराते हुए दिख रहे है. वही राहुल गांधी ने विनेश का हाथ पकड़ा हुआ है. अब इस तस्वीर के सियासी मायने निकाले जा रहे है.
अटकले है कि बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट हरियाणा विधान सभा का चुनाव लड़ सकते है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं नहीं हुई है. पर चुनाव से ठीक पहले, दोनों पहलवानों की राहुल गांधी से मुलाकात का अर्थ यह निकाला जा रहा है कि या तो दोनों या फिर कोई एक चुनाव लड़ सकते है.
यह संभव है कि कांग्रेस अपने टिकट पर विनेश और बजरंग पुनिया को चुनाव लड़वा दे.
कयास लगाए जा रहे है कि विनेश फोगाट, दादरी विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क