पूजा खेड़कर के खिलाफ बड़ा एक्शन, IAS सर्विस से ….
बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. पूजा खेडकर को तत्काल प्रभाव से
भारतीय प्रशासनिक सेवा से मुक्त कर दिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया कि केंद्र सरकार ने आईएएस (प्रोबेशन) नियम, 1954 के नियम 12 के अंतर्गत पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर को तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से मुक्त कर दिया है.
सरकार ने UPSC परीक्षा में OBC और दिव्यांगता कोटे का दुरुपयोग करने के आरोप में पूजा के खिलाफ कार्रवाई की है.
इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 31 जुलाई को उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी थी. साथ ही उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से वंचित कर दिया था.