दिल्ली: मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन

0
359
Photo: IANS
The Hindi Post

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस कर्मियों और भीड़ के बीच झड़प के एक दिन बाद रविवार को कुछ धार्मिक समूहों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने नांगलोई पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने उन लोगों के खिलाफ नारे लगाए जिन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए करीब एक घंटे तक रोहतक रोड पर यातायात बाधित रखा.

शनिवार शाम सूरजमल स्टेडियम के पास कई ताजिया जुलूसों को निकाले जाने के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हो गई थी.

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

मुहर्रम जुलूस के दौरान नांगलोई इलाके में हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं.

पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए कुछ और सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किए हैं.

स्थिति पर काबू पाने के दौरान छह पुलिसकर्मियों और पांच महिलाओं सहित छह स्वयंसेवकों को मामूली चोटें आई है.

सभी एफआईआर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post