नहीं रहे प्रवीण कुमार सोबती, ‘महाभारत’ में निभाया था ‘भीम’ का किरदार

The Hindi Post

बीआर चोपड़ा के मशहूर सीरियल ‘महाभारत’ में भीम का रोल निभाने वाले एक्टर प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है. वह 74 साल के थे. उनका निधन दिल्ली में हुआ. उनका अंतिम संस्कार आज किया जायेगा.

प्रवीण सोबती के एक रिश्तेदार ने पीटीआई को बताया कि सोमवार रात 10-10-30 बजे के बीच उनका निधन हो गया. उनको हार्ट अटैक पड़ा था

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह बीमारी से जूझ रहे थे.

लता मंगेशकर के निधन के बाद प्रवीण कुमार सोबती का भी देहांत हो जाना, फैंस के लिए बहुत बुरी खबर है और वह आहत है.

प्रवीण टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले बेहतरीन एथलिट हुआ करते थे. वह गोला फेंक और चक्का फेंक में भाग लेते थे. साल 1967 में उनको अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा गया था. उन्होंने एशियाई और कामनवेल्थ खेलों में देश के लिए कई मेडल्स जीते थे इसमें गोल्ड मेडल भी शामिल है. उन्होंने ओलंपिक्स में भी हिस्सा लिया था और देश का प्रतिनिधितव किया था. 

इसके बाद उन्होंने टीवी/फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया. फिर उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह में उन्होंने मुख़्तार सिंह का किरदार निभाया था. पर महाभारत में भीम का किरदार निभाकर वह घर-घर फेमस हो गए थे.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!