कंगना के बयान “अगर हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहन कर दिखाओ” पर शबाना आजमी ने दिया जवाब

0
958
फोटो: इंस्टाग्राम
The Hindi Post

अभिनेत्री शबाना आज़मी ने हिजाब विवाद के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत को जवाब दिया है. कंगना ने गुरुवार को हिजाब विवाद पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था कि, “अगर हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहन कर दिखाओ. स्वतंत्र होना सीखो न की खुद को बांधकर रखना”.

कंगना के इस स्टेटमेंट पर शबाना ने ट्विटर पर लिखा कि, “अगर मैं गलत हूं तो बताना लेकिन अफगानिस्तान एक धार्मिक देश (धर्म शासित देश) है और जब मैंने आखिरी बार चेक किया था तब भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र था.”

हिजाब विवाद पर जावेद अख्तर भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है. उन्होंने, गुरुवार को ट्विटर पर लिखा था कि, “मैं हिजाब या बुर्क़े के पक्ष में कभी नहीं रहा. मैंने अपनी इस बात पर अभी भी कायम हूं पर यह बात गलत है कि गुंडे लड़कियों के एक छोटे समूह को डरने का विफल प्रयास कर रहे है.”

गुरुवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब विवाद पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि अंतिम आदेश तक छात्रों के लिए किसी भी धार्मिक प्रतीक की अनुमति नहीं है। अदालत के इस अंतरिम आदेश के बाद अब स्कूल-कॉलेजों में हिजाब और भगवा शॉल दोनों का उपयोग बंद करना होगा।

मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी, न्यायमूर्ति कृष्णा एस. दीक्षित और न्यायमूर्ति खाजी जयबुन्नेसा मोहियुद्दीन की तीन सदस्यीय पीठ ने अंतरिम आदेश दिया।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा था, “हम हिजाब विवाद के मामले में अंतरिम आदेश देना चाहते हैं। हम हर दिन मामले की सुनवाई करेंगे।”

पीठ ने कहा कि राज्य में शांति लौटनी जरूरी है और स्कूल और कॉलेज जल्द ही खुलने चाहिए। इसके साथ ही पीठ ने मामले की सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post