गलती से पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गया था BSF जवान, अब उसके बारे में आया यह अपडेट

0
560
प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस)
The Hindi Post

नई दिल्ली | गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान में प्रवेश करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को पाक रेंजर्स ने रिहा कर दिया है. दरअसल सीमा पर गश्त के दौरान जवान घने कोहरे की वजह से गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था. यह घटना पंजाब के अबोहर सेक्टर में हुई थी. अब जवान की सुरक्षित रिहाई हो गई है. बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह तड़के बीएसएफ के कुछ जवानों की एक टीम को पंजाब के अबोहर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा में जीरो लाइन पर गश्त के लिए भेजा गया था. सूत्रों का कहना है कि इसी दौरान एक जवान अनजाने में घने कोहरे के कारण पाकिस्तान की सीमा में चला गया और बाद में पाक रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया. पेट्रोलिंग टीम जब वापस लौटी तो एक हवलदार नहीं मिला.

इस घटना की जानकारी बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. इसके बाद बीएसएफ व पाक रेंजर्स के अधिकारियों की फ्लैग मीटिंग की गई. शुरूआत में पाकिस्तान ने जवान को लौटाने से मना कर दिया. इसके बाद दोबारा कमांडर स्तर की मीटिंग के बाद समझौता हुआ. जिसमें बीएसएफ जवान को गुरुवार शाम करीब 5.10 बजे छोड़ दिया गया.

गौरतलब है कि पंजाब के सीमावर्ती इलाके अबोहर सेक्टर में हाल के दिनों में ये दूसरी घटना है. पिछले हफ्ते भी भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जीरो लाइन गश्त के दौरान बीएसएफ का एक जवान पाकिस्तान की तरफ चला गया था. उसी दिन पाकिस्तान रेंजर्स ने फ्लैग मीटिंग के बाद जवान को बीएसएफ को वापस सौंप दिया था.

आईएएनएस


The Hindi Post