विधान सभा में ये क्या बोल गए बिहार CM नितीश कुमार, कहा – “लड़की पढ़ लेगी अगर, तो जब शादी होगा तब पुरुष रोज रात में करता है ना…”

0
1068
बिहार CM नितीश कुमार (फोटो: आईएएनएस)
The Hindi Post

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में अपना जनसंख्या नियंत्रण सिद्धांत समझाया. इस दौरान कई विधायक अपनी हंसी नहीं रोक पाए. वही कुछ महिला विधायक असहज हो गई.

जातिगत सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर विस्तार से बोलते हुए उन्होंने तर्क दिया कि महिलाओं को शिक्षित करने से राज्य सरकार को जनसंख्या को नियंत्रित करने में मदद मिली है.

चर्चा के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में महिलाओं की साक्षरता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी.

इसे समझना के लिए सीएम नीतीश ने कहा, “लड़की पढ़ लेगी अगर, तो जब शादी होगा तब पुरुष रोज रात में करता है ना. उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है. लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत …, उसको …. कर दो. इसी में संख्या घट रही है.”

उन्होंने कहा, “शादी के बाद पुरुष अपनी पत्नियों से यौन संबंध स्थापित करने के लिए कहते हैं, लेकिन जैसा कि हमने बिहार में महिलाओं को शिक्षित कर दिया वे अपने पतियों को सही समय पर रुकने के लिए कह देती हैं .. इसके कारण बिहार की जनसंख्या नियंत्रण में है.”

पूरे सदन में इस बयान के दौरान अजीब स्थिति देखने को मिली. महिला विधायक इस पर नाराज दिखी. वहीं कुछ अन्य विधायक हंस रहे थे.

बीजेपी ओबीसी विंग के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने कहा, “बिहार के CM अपने शरीर, दिमाग और दिल पर नियंत्रण खो चुके हैं. नीतीश जी अपनी जिद से बिहार को किस गर्त में ले जाएंगे? मुख्यमंत्री की ऐसी भाषा से सत्ता पक्ष के नेता सदन में हंस रहे हैं. वे सत्ता के नशे में हैं और उन्हें शर्म नहीं आ रही है.”

हालांकि, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री के बचाव में सामने आए और कहा कि वह (नितीश कुमार) यौन शिक्षा के बारे में बात कर रहे थे और लोगों को इसकी गलत तरीके से व्याख्या करने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, “वह (नितीश कुमार) यौन शिक्षा के बारे में बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि बिहार सरकार ने राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कैसे किया है. लोगों को इसकी गलत तरीके से व्याख्या करने की जरूरत नहीं है. स्कूलों में यौन शिक्षा हो रही है और बच्चे इसे सीख रहे हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post