नगर निकाय चुनाव से पहले बसपा पर पैसे लेकर टिकट बांटने के लगे आरोप, कई जगह लगे होर्डिंग्स

0
166
Photo: IANS
The Hindi Post

गाजियाबाद | गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव के टिकट वितरण को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में रार छिड़ गई है. टिकट वितरण से नाराज कुछ लोगों ने पार्टी कार्यालय समेत कई स्थानों पर होर्डिंग्स लगा दिए हैं. इन होर्डिंग्स में साफ तौर पर दो वरिष्ठ नेताओं पर पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप लगे हैं. फिलहाल पार्टी पदाधिकारी इस मसले पर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

होर्डिंग्स में लिखा है “बहुजन समाज पार्टी के पुराने व नए कार्यकर्ता माननीय बहनजी से गुजारिश करते हैं. गाजियाबाद जिले के अंदर पार्टी को खत्म करने के चक्कर में लगे हैं जिनका नाम मेरठ मंडल पूर्व एमएलसी कॉर्डिनेटर प्रदीप जाटव और जिला गाजियाबाद के अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र जाटव है. जो भी इनसे संगठन के बारे में कुछ बोलता है तो उसे मारने की धमकी देते हैं. मीटिंग में मारने के लिए बाउंसर रखते हैं. गाजियाबाद जिले में सभी वार्ड से एक टिकट के नाम पर 3 से 4 लोगों से पैसे लिए गए हैं.”

Photo: IANS
Photo: IANS

ये होर्डिंग्स गाजियाबाद में बसपा कार्यालय, आरडीसी राजनगर सहित कई स्थानों पर लगाए गए हैं. होर्डिंग किसने लगवाया या होर्डिंग किसने बनवाई इसका पता नहीं चला हैं. इस पर किसी का नाम नहीं लिखा हैं.

सूत्रों ने बताया कि कई-कई लोगों से पार्टी फंड के नाम पर पैसा लिया गया है. हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बात को सिरे से नकार रहे हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post