यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला
लखनऊ | उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया. सरकार ने 11 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें कई जिलों के मंडलायुक्त को भी बदला गया है. कानपुर, विंध्याचल, आजमगढ़, चित्रकूट में नए मंडलायुक्त की तैनाती की गई है.
इसके साथ ही कई प्रमुख सचिवों की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया गया है.
प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त किया गया है. लीना जौहरी को प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त किया गया है.
अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिरीक्षक, निबंधन की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही मनीष चौहान को प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और डॉ. मुथुकुमारस्वामी बी. को सचिव, वित्त विभाग में नियुक्ति दी गई है. के. विजयेंद्र पांडियन को कानपुर मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
बाल कृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा डॉ. रूपेश कुमार को महानिरीक्षक, निबंधन के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है. विवेक को आजमगढ़ का मंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है. अजीत कुमार को चित्रकूट धाम का मंडल आयुक्त और नरेंद्र प्रसाद पांडेय को सचिव, नियोजन विभाग तथा महानिदेशक, अर्थ एवं संख्या की जिम्मेदारी दी गई है.