शादी की 26वीं सालगिरह पर पति-पत्नी ने पहना शादी का जोड़ा और फिर कर ली खुदकुशी

सांकेतिक तस्वीर (इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

महाराष्ट्र के नागपुर से दुखद खबर सामने आई है. यहां पति-पत्नी ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. जिस दिन उन्होंने सुसाइड किया उस दिन उनकी शादी की 26वीं सालगिरह थी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच भी शुरू कर दी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पति-पत्नी ने 26वीं सालगिरह केक काट कर मनाई. उन्होंने आधी रात को केक काटा और पार्टी की. इसके बाद दोनों ने अपना शादी का जोड़ा पहना और अपनी जान ले ली. पति-पत्नी की मौत से परिवार में मातम पसर गया है.

इस घटना पर जरीपटका थाना के वरिष्ठ निरीक्षक अरुण क्षीरसागर ने कहा कि जेरील डासमोन ऑस्कर मॉनक्रीफ (48) और एनी जेरील मॉनक्रीफ (45) लंबे समय से बच्चा न होने और बेरोजगारी से परेशान थे. शादी के 26 साल बाद भी उनके कोई संतान नहीं थी.

7 जनवरी, 2025 को उनकी शादी की सालगिरह थी. इस दिन उन्होंने आत्महत्या से पहले शादी का जोड़ा पहना, एक वीडियो बनाया और उसे अपने WhatsApp स्टेटस पर अपलोड किया. इसके बाद उन्होंने घर में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. FIR बीएनएस की धारा 194 के तहत दर्ज की गई है.
पुलिस ने बताया कि दंपति के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आत्महत्या का कारण बच्चा ना होने और बेरोजगारी के कारण तनाव, हो सकता है. फिलहाल जांच जारी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!