भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के “कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल…. ” वाले बयान पर प्रियंका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, दिया जवाब
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की ओर से की गई विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चुप्पी तोड़ी है. केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी पर तंज कसते हुए उन्हें जवाब दिया और कहा कि यह सब फिजूल की बातें हैं. उन्होंने यह भी नसीहत दी कि दिल्ली चुनाव में मुद्दों पर बात होनी चाहिए.
प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत में रमेश बिधूड़ी के बयान पर संक्षेप में जवाब दिया. रमेश बिधूड़ी के बयानो को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि बेतुका बयान है. फिर हंसते हुए कांग्रेस नेता ने तंज कसा और कहा, ‘अपने गालों के बारे में बात नहीं की उन्होंने.’ जब उनसे कहा गया कि बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद भी जताया है तो प्रियंका ने कहा, ‘फिजूल की बातें हैं, चुनाव है दिल्ली में जो महत्वपूर्ण मुद्दे हैं उन पर चर्चा होनी चाहिए.’
कालकाजी सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के एक दिन बाद ही बिधूड़ी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता था कि, ‘कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसी’ बना देंगे.’ उन्होंने लालू यादव के पुराने बयान का जिक्र करते हुए यह बात कही थी. कभी लालू यादव ने भी हेमा मालिनी का नाम लेते हुए ऐसी ही टिप्पणी की थी.
हालांकि, विवाद बढ़ने पर बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद जाहिर किया था. उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनका इरादा किसी के अपमान का नहीं था, लेकिन यदि किसी को दुख पहुंचा है तो वह खेद जताते हैं. हालांकि, खेद जताए जाने के कुछ देर बाद ही बिधूड़ी का आतिशी को लेकर विवादित बयान सामने आ गया, जिसको लेकर अब आम आदमी पार्टी भी उन पर हमलावर है. ‘आप’ ने बिधूड़ी के बयान को दिल्ली की सभी महिलाओं का अपमान बताते हुए जनता से जवाब देने की अपील की है.