धार्मिक समारोह के दौरान हिंसक हुआ हाथी, एक आदमी को उसने अपनी सूंड से उठाया और उल्टा लटका दिया, फिर फेंक दिया, VIDEO

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

केरल में एक मस्जिद के पास हाथी के उत्पात मचाने से कई लोग घायल हो गए. बुधवार को तिरूर के नजदीक एक मस्जिद में धार्मिक समारोह के दौरान एक हाथी के उत्पात मचाने से 23 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसे हाथी ने उठाकर फेंक दिया.

तिरूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब 12:30 बजे हाथी के हमले के बाद घबराए लोगों के कारण मची भगदड़ में 22 लोग मामूली रूप से घायल हो गए. सामने आए घटना के दृश्यों के अनुसार, समारोह के लिए रखे गए पांच हाथियों में से एक हिंसक हो गया और उसने सामने एकत्रित लोगों की भीड़ पर हमला कर दिया.

हाथी ने एक आदमी को अपनी सूंड से उठाया, उसे घुमाया और फिर दूर फेंक दिया. कुछ प्रयासों के बाद हाथी को उसके महावतों ने शांत कर दिया. पुलिस ने पुष्टि की कि मस्जिद को समारोह के लिए हाथियों के उपयोग की आवश्यक अनुमति मिली थी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!