पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, दो अपराधी ढेर, सब-इंस्पेक्टर को लगी गोली

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

पटना जिले के फुलवारी शरीफ इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को मार गिराया गया जबकि एक सब इंस्पेक्टर गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्तौल भी बरामद किए हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लूटपाट के उद्देश्य से आठ- दस की संख्या में अपराधी फुलवारी शरीफ के हिंदुनी गांव में इकट्ठा हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने दो से तीन थाना पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.

पटना पश्चिम के सिटी पुलिस अधीक्षक शरत आर एस ने बताया कि पिछले कई दिनों से डकैती और चोरी की घटनाएं हो रही थी. डकैतों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. इसी बीच सोमवार की रात सूचना मिली कि हिंदूनी गांव में वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पहुंचने वाले है. इसी सूचना के आधार पर टीम हिंदुनी गांव पहुंची. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

इस दौरान एसआई विवेक कुमार को गोली लग गई. पुलिस ने भी अपराधियों को वार्निंग देते हुए जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो अपराधियों को गोली लगी. इनको तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस मुठभेड़ में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी है. घायल एसआई को इलाज के लिए पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से दो पिस्तौल और कई खोखे बरामद किए गए हैं. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच कर रही है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ians

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!