फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, 8 बच्चे जख्मी
फ्रांस में चाकूबाजी की घटना हुई है. यहां एक शख्स ने छोटे बच्चों पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में बच्चे घायल हो गए है.
फ्रांसीसी पुलिस ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि एनेसी (फ्रांसीसी आल्प्स में स्थित एक शहर) में चाकू से किए गए हमले में नौ लोग घायल हो गए है. घायलों में आठ बच्चे है.
पुलिस ने बताया कि बच्चों की उम्र करीब तीन साल है.
फ्रांस के गृह मंत्री जेराल्ड डर्मैनिन ने ट्विटर पर कहा कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बीएफएम टीवी ने रिपोर्ट किया कि हमलावर एक सीरियाई शरणार्थी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क