मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया, केरल में जारी है मरीज का इलाज

0
309
फोटो: सोशल मीडिया
The Hindi Post

तिरुवनंतपुरम | भारत में मंकीपॉक्स के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। अब केरल में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है। इसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में मंकीपॉक्स का पांचवा मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया, “30 वर्षीय व्यक्ति के मंकीपॉक्स से पीड़ित होने की पुष्टि हो गई है। उनका इलाज जारी है। वो 27 जुलाई को यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) से भारत लौटकर वापस आए थे। उनके संपर्क में आए उनके माता-पिता और दो दोस्तों को आइसोलेशन में रखा गया है।”

विज्ञापन
विज्ञापन

आपको बता दे, मंकीपॉक्स से पीड़ित एक भारतीय नागरिक स्वस्थ्य हो गया है और उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तीन अन्य व्यक्तियों का इलाज फिलहाल जारी है। वो स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।

सोमवार को भारत में पहली मंकीपॉक्स डेथ रिकॉर्ड की गई थी। इस व्यक्ति का रविवार को निधन हो गया था और सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से आई रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई कि वह मंकीपॉक्स से पीड़ित था।

इस व्यक्ति के संपर्क में आए 21 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post