खाना बनाने वाले बर्तन में बैठकर शादी करने मंदिर पहुँचे दूल्हा और दुल्हन, सात जन्मों के रिश्ते में बंधे

0
685
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

भारी बारिश और उससे उपजे बाढ़ के हालात के बीच केरल निवासी एक युवा जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया।

खराब मौसम और सड़को पर जलजमाव के बीच, राहुल और ऐश्वर्या एक पारंपरिक बड़े से आकार के खाना बनाने वाले बर्तन में बैठकर अपने विवाह स्थल पहुँचे। यह जगह भी अन्य जगहों की तरह जलमग्न थी।

यह शादी केरल के कुट्टनाद में सम्पन्न हुई जहां पिछले शुक्रवार दोपहर से बारिश जारी है। इससे जबरदस्त जलजमाव हो गया। इस समस्या के बीच, राहुल और ऐश्वर्या ने शादी को न टालने का फैसला लिया क्योंकि आज का दिन और मुहर्त अच्छा था। दोनो ने मीडिया को बताया कि सोमवार का दिन पहले से ही उनकी शादी करने के लिए तय हो गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस शादी समारोह में बहुत कम गेस्ट बुलाए गए थे। इसका कारण था राज्य में फैला कोरोना। समोराह में शामिल एक गेस्ट ने मीडिया को बताया कि यह बड़ा बर्तन चावल बनाने के काम आता है। बर्तन ने नांव का काम किया और दूल्हा और दुल्हन सुरक्षित शादी स्थल पर पहुँच गए, हालांकि यहां भी बहुत अधिक जलभराव था।

राहुल और ऐश्वर्या ने कहा कि हम बहुत खुश है कि हमारी शादी शुभ मुहूर्त पर हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि उनको बर्तन में बैठकर 500 मीटर की यात्रा करके शादी स्थल तक पहुँचने में ज़रा भी डर नही लगा।

राहुल और ऐश्वर्या के एक रिश्तेदार ने कहा कि सब तरफ पानी ही पानी था, ऐसे में दोनों को मंदिर तक शादी करवाने के लिए लाने मे बर्तन नांव से बहुत सहजता हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post