कंगना रनौत और जावेद अख्तर ने कानूनी जंग खत्म कर की दोस्ती….., क्या हैं यह मामला?

The Hindi Post

कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच लंबे समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई खत्म हो चुकी है. दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है. कंगना ने यह अपडेट अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार तरीके से दिया है. उन्होंने जावेद अख्तर के साथ हंसते हुए फोटो साझा करके लिखा है कि अब जावेद उनकी अगली फिल्म के लिए गाना लिखेंगे.

कंगना ने इंस्टाग्राम पर जावेद अख्तर के साथ एक तस्वीर लगाई है. इसमें लिखा है, ‘जावेदजी और मैंने मध्यस्थता से कानूनी मसला (मानहानि का) सुलझा लिया है. मध्यस्थता में जावेदजी काफी दयालु रहे, वह मेरे अगले डायरेक्टोरियल के लिए गाने लिखने के लिए भी राजी हो गए.’

कंगना और जावेद विवाद लंबे समय से चल रहा था. मामला तब का है जब कंगना और रितिक रोशन की कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हुई थी. साल 2016 में कंगना रितिक पर कई सारे आरोप पब्लिकली लगा रही थीं. जावेद अख्तर रितिक के परिवार के काफी करीबी हैं. कंगना का आरोप था कि जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर बुलाकर मीटिंग की. साथ ही कड़े शब्दों में समझाया कि कि ये सब बंद कर दें और रितिक से माफी मांग लें. तब कंगना जावेद की बातें सुनकर आ गई थीं लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना ने एक शो में जावेद अख्तर के खिलाफ बयान दिया. इसके बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर दिया था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!