इसरो ने चंद्रयान-3 द्वारा कैप्चर किया गया चांद का नया वीडियो जारी किया

0
596
सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)
The Hindi Post

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि ISRO ने शुक्रवार को चांद का एक नया वीडियो शेयर किया. यह वीडियो 15 अगस्त, 2023 को चंद्रयान-3 के लैंडर पोजिशन डिटेक्शन कैमरे (एलपीडीसी/LPDC) द्वारा कैप्चर किया गया था.

चंद्रयान का लैंडर विक्रम 17 अगस्त, 2023 को अपने अंतरिक्ष यान से सफलतापूर्वक अलग हो गया था.

विक्रम के अब 23 अगस्त को चांद की सतह पर उतरने की उम्मीद है.

इस बीच, रूस ने लूना-25 द्वारा खींची गई चांद की एक फोटो जारी की है.

लूना-25 रोस्कोस्मोस का एक मून लैंडर मिशन है जो चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास बोगुस्लाव्स्की क्रेटर पर उतरने वाला है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post