India Vs Australia: 1204 दिनों के बाद विराट के बल्ले से निकला टेस्ट शतक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रविवार को अपना 28वां टेस्ट शतक और 75वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया.
उन्होंने अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 गेंदों में अपना शतक बनाया.
कोहली ने 1204 दिनों के बाद टेस्ट शतक लगाया और टेस्ट मैचों में शतक के सूखे को समाप्त कर दिया.
विराट ने अब तक (आज के शतक को मिला के) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए है.
The Man. The Celebration.
Take a bow, @imVkohli 💯🫡#INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/QrL8qbj6s9
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क