113 दिन बाद सामने आए कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले

0
718
Photo: Qamar Sibtain/IANS
The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत में रविवार को बीते 24 घंटों में 524 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. यह 113 दिनों में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,618 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने पिछले दिन कुल 96,170 कोविड टेस्ट किए थे.

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,30,781 है. जबकि रिकॉर्ड दर 98.80 फीसदी पर पहुंच गई है. कोविड संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,56,093 हो गई है.

इस बीच, मंत्रालय ने शनिवार को राज्यों को एक पत्र लिखा. कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि पर सख्त कदम उठने के लिए राज्यों से कहा गया है. इस बात का जिक्र इस पत्र में है.

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, पिछले कुछ महीनों में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आई है, लेकिन कुछ राज्यों में कोविड-19 टेस्ट के पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि एक चिंताजनक विषय बन गया है. इस पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके बावजूद कि नए मामलों की संख्या में कमी और काफी व्यापक स्तर पर कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण हुआ है, अभी भी सतर्क रहने की जरुरत है. साथ ही कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन पर ध्यान देने की जरुरत है. कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन करने की भी आवश्यकता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post