आईएएस अधिकारी ने गुटके की पीक से सनी हावड़ा ब्रिज की तस्वीर शेयर की, शाहरुख, अजय देवगन,अक्षय, बिग बी से मांगा जवाब

0
549
The Hindi Post

मुंबई | बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार के नए तंबाकू विज्ञापन को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अक्षय कुमार की सार्वजनिक माफी और तंबाकू ब्रांड के इलाइची उत्पाद विज्ञापन में अभिनय करने पर ‘व्यक्तिगत पसंद’ कहकर अपना बचाव करने वाले अजय देवगन, के जवाबों के बाद, पश्चिम बंगाल के एक आईएएस अधिकारी शाहरुख, अजय और अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं पर बरस पड़े हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर प्रतिष्ठित हावड़ा ब्रिज के स्तंभों में से एक की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने कहा है कि गुटखा की पीक के चलते मशहूर 70 साल पुराने पुल की सेहत खराब हो रही है। एक तरह से गुटखा-चबाने वाले हावड़ा ब्रिज पर हमला कर रहे हैं।”

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार पश्चिम बंगाल में गुटखा या पान मसाला (दोनों तंबाकू उत्पाद) की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

आईएएस अधिकारी ने अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन को भी टैग किया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post