झील के पास खेल रहे 2 साल के बच्चे को दरियाई घोड़े ने निगला, फिर जिंदा उगला

0
896
सांकेतिक फोटो (पिक्साबे)
The Hindi Post

अफ्रीकी देश यूगांडा से एक अजीब खबर सामने आई है. यहां एक जंगली दरियाई घोड़े (हिप्पोपोटामस) ने दो साल के बच्चे को निगल गया. हालाँकि स्थानीय लोगों ने इस बच्चे को बचा लिया. पर इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 2 वर्षीय पॉल, एडवर्ड झील के पास खेल रहा था. इस दौरान, दरियाई घोड़े (हिप्पो) ने उसे निगल लिया. इसी समय एक राहगीर वहां से निकल रहा था. इस राहगीर की नजर उस दरियाई घोड़े पर पड़ी. उसने दरियाई घोड़े को बच्चे को निगलते हुए देखा.

बच्चे को बचाने के लिए इस शख्स ने दरियाई घोड़े पर पत्थरों की बरसात कर दी. उसको उम्मीद थी शायद जंगली जानवर बच्चे को छोड़ देगा. और हुआ भी वैसा ही. इस दरियाई घोड़े ने बच्चे को उगल दिया और झील में वापस लौट गया. इस घटना ने स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया.

यूके टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, राहगीर का नाम क्रिसपास बैगोन्ज़ा है. यह क्रिसपास बैगोन्ज़ा की सूझबूझ का ही नतीजा था कि पॉल की जान बच गई. हालाँकि, इस घटना में पॉल को चोटे आई. उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उसको रेबीज से बचाव के लिए एंटी-रेबीज वैक्सीन लगाई गई. डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद, उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

यूगांडा की पुलिस ने एक बयान में कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि दरियाई घोड़े ने एडवर्ड झील से बाहर निकल कर किसी बच्चे पर हमला किया हो.

पुलिस के अनुसार, हिप्पो ने लड़के के सिर को पकड़ लिया था और उसके आधे शरीर को निगल लिया था.

पुलिस ने  क्रिसपास बैगोन्ज़ा की बहादुरी की तारीफ की.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post