पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर निकली फर्जी

0
269
Photo Credit: Twitter
The Hindi Post

जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक की 49 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन की खबर को क्रिकेटर हेनरी ओलंगा ने फेक बताया है. उन्होंने जानकारी दी है कि स्ट्रीक जिंदा और इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद उन्हें मैसेज करके की है.

हेनरी ओलंगा ने पहले ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी कि हीथ स्ट्रीक अब दूसरी दुनिया में चले गए हैं (उनका निधन हो गया है). उन्होंने लिखा था, “जिम्बाब्वे क्रिकेट के महना क्रिकेटर की आत्मा को शांति मिले. आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही”. वहीं अब उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट करने के साथ यह दावा किया है स्ट्रीक जीवित हैं.

Henry Olonga (1)

ओलंगा ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर काफी तेजी से फैली. मैने अभी उससे बात की. तीसरे अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया. वह जीवित हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post