‘उसका अहंकार तोड़ेंगे’- सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी, माफी मांगने को कहा

0
298
Photo: IANS
The Hindi Post

जयपुर | गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जो वर्तमान में पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है, ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को नई धमकी दी है. इस धमकी में कहा गया है है कि अगर सलमान चिंकारा शिकार प्रकरण पर माफी नहीं मांगते हैं, तो ‘उनका अहंकार चूर-चूर कर देंगे’.

बिश्नोई ने कहा, सलमान ने हमारे समाज को नुकसान पहुंचाया है. अगर वह बीकानेर के नोखा धाम में आकर माफी नहीं मांगते हैं, तो ‘उनका अहंकार तोड़ देंगे.’

बिश्नोई समुदाय को चिंकारा के संरक्षक के रूप में जाना जाता है. सलमान ने ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान चिंकारा का शिकार किया था, जिससे बिश्नोई समुदाय नाराज हो गया था.

इस बीच, अधिकारी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि हाल ही में सामने आया लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू वीडियो कैसे शूट किया गया.

साक्षात्कार (इंटरव्यू) में, गैंगस्टर लॉरेंस ने यह भी दावा किया कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मरवाया है.

इस बीच, बठिंडा में जेल अधिकारियों ने कहा कि बिश्नोई जिस सेल में बंद हैं, वहां जैमर लगाए गए हैं और कोई कनेक्टिविटी नहीं है.

लॉरेंस बिश्नोई करीब एक साल पहले छह दिनों के लिए जयपुर सेंट्रल जेल में भी बंद था. हालांकि जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि बिश्नोई न तो किसी से मिला और न ही वहां उसका कोई इंटरव्यू हुआ.

जेल विभाग के मुताबिक जब बिश्नोई को सेल में लाया गया तो वह क्लीन शेव था. उसके बाल भी छोटे थे हालांकि, इंटरव्यू में उसे दाढ़ी और लंबे बालों में देखा जा सकता है.

आईएएनएस


The Hindi Post