नशे में धुत TC ने महिला यात्री से किया अभद्र बर्ताव, रेलवे ने किया निलंबित

0
882
The Hindi Post

नई दिल्ली | रेलवे स्टाफ, TTE, TC द्वारा यात्रियों को परेशान करने के मामले थम नहीं रहे हैं. इस बार बेंगलुरु में एक टिकट कलेक्टर (TC) का महिला यात्री से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है.

ये घटना बेंगलुरु के आर पुरम रेलवे स्टेशन की है जहां TC ने एक महिला के साथ जमकर अभद्र बर्ताव किया. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद कई लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए TC को समझाने की कोशिश की पर वो नहीं माना. बल्कि वो उनसे भिड़ गया.

यात्रियों के अनुसार ऐसा लगा जैसे कि TC शायद नशे में ड्यूटी कर रहा था. TC द्वारा महिला से किए गए इस अभद्र व्यवहार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनाई दे रहा है कि TC, महिला से बेहद गलत तरीके से बात कर रहा है. महिला यात्री ट्रेन से उतर कर खड़ी होती है. इस दौरान TC उसे रोकता है और टिकट दिखाने के लिए कहता है.

महिला ने TC को जवाब देते हुए कहा, “मेरे पास टिकट है. मैं इतनी दूर ऐसे ही सफर करके नहीं आई हूँ…! थोड़ा धीरे बात करो.. आप मुझे खींच क्यों रहे हैं?”

इस वीडियो में एक अन्य यात्री भी ये कहता नजर आ रहा है कि ये TC अकेली महिला को परेशान कर रहा है. हमें इसके खिलाफ बोलना चाहिए. ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. ये बहुत गलत हो रहा है. इसके बाद कुछ और लोग भी आवाज उठाते है. सभी लोग महिला यात्री से कहते है कि पुलिस को फोन लगाओ.

फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे ने इस TC को निलंबित कर दिया है और इस पूरे जांच शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में ट्रेन में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार के कई मामले सामने आए हैं. रविवार को अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में एक TTE ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया था. इस मामले में भी आरोप है कि TTE मुन्ना कुमार उस वक्त नशे में धुत्त था. साथ ही आरोपी छुट्टी पर चल रहा था. इस मामले में भी रेलवे ने TTE को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post