महाराष्ट्र: H3N2 वायरस से 2 लोगों की मौत से दहशत, तीसरी मौत की पुष्टि बाकी

0
196
सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
The Hindi Post

मुंबई | महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बुधवार को कहा कि H3N2 वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है.

उन्होंने कहा कि पहले 23 वर्षीय मेडिकल छात्र की मौत हुई. यह छात्र अहमदनगर में रह रहा था. दूसरी मौत 72 वर्षीय व्यक्ति की हुई. वृद्ध शख्स नागपुर का रहने वाला था. दोनों कोविड-19 पॉजिटिव थे और वे और भी कई बीमारियों से पीड़ित थे.

इसके अलावा, नागपुर में H3N2 के कारण तीसरी संदिग्ध मौत हुई है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सावंत ने कहा कि अब तक राज्य में H3N2 के 352 मामले सामने आए हैं. इन रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

सावंत ने मीडियाकर्मियों से कहा, “हम लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे सभी सावधानियां बरतें. खुद का इलाज करने से भी बचे. यह रोग इलाज कराने से ठीक हो जाता है.”

उन्होंने कहा कि जिन दो लोगों की मौत हो गई वो कोविड-19 और एच3एन2 सहित विभिन्न बीमारियों से पीड़ित थे. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों में दोनों व्यक्तियों के निधन का स्पष्ट कारण सामने आ जाएगा.

एच3एन2 के लक्षणों में – शरीर में दर्द के साथ लंबे समय तक बुखार रहना, खांसी आना, नाक बहना, सांस फूलना आदि शामिल है.

आईएएनएस


The Hindi Post