लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी महिला पत्रकार, पीछे से आकर गलत तरीके से छूने लगा युवक, वीडियो हुआ वायरल

0
1294
(Image Source : Stefan Simanowitz)
The Hindi Post

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स महिला पत्रकार से छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहा है. यह शख्स दरअसल, रिपोर्टर को गलत तरह से छूता है. इस वीडियो को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी भी व्यक्त की है. साथ ही ऐसा करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

आपको बता दे कि ये मैड्रिड (स्पेन) का है और यह घटना बीते मंगलवार (12 सितंबर) की है. पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है और उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

स्काई न्यूज के अनुसार, पत्रकार ईसा बालाडो चैनल कुआत्रो के लिए मैड्रिड में एक डकैती पर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं. तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उन्हें गलत तरीके से छूने लगा. इससे महिला रिपोर्टर असहज हो गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स कैसे पीछे से महिला के शरीर पर हाथ मारता है. हरकत वाकई में शर्मसार करने वाली है.

हालांकि इन सब के बीच भी महिला पत्रकार अपनी रिपोर्टिंग जारी रखती है. यह सब देख कर कार्यक्रम को स्टूडियो से होस्ट कर रहा एंकर हैरान रह जाता है. वह ईसा से पूछता हैं ”आपको बीच में रोकने के लिए मुझे माफ कर दीजिए… लेकिन क्या उसने सिर्फ आपके बट को छुआ था?” जिसपर महिला पत्रकार असहज स्थिति में हां कहती है. इस बात पर एंकर भड़क जाता है और कहता है कि कृपया उस आदमी को मेरे सामने कैमरे पर लाए.”

इसके बाद महिला रिपोर्टर उस आरोपी शख्स से कहती है कि आप जानना चाहते हैं कि हम किस चैनल से हैं? आपने मेरे बट को छुआ ? मैं लाइव हूं और रिपोर्टिंग कर रही हूं. जिसपर वह शख्स इस बात से इनकार कर देता है कि उसने कुछ भी गलत किया है.

फिलहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद मैड्रिड पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी का वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स के हाथो में हथकड़ी लगी हुई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post