पकड़े गए 4 ISIS आतंकी, क्या देने वाले थे किसी घटना को अंजाम?

The Hindi Post

अहमदाबाद | गुजरात ATS (आतंकवाद विरोधी दस्ता) को बड़ी सफलता मिली है. गुजरात ATS ने चार आईएसआईएस (ISIS) के आतंकियों को गिरफतार किया है.

ATS ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकियों को अपने गिरफ्त में लिया है और आगे की पूछताछ जारी है.

जानकारी के मुताबिक, चारों आतंकी श्रीलंका के नागरिक हैं और उनके आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़े होने की आंशका जताई जा रही है.

Gujarat (1)

इस मामले में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक आतंकी श्रीलंका से चेन्नई और उसके बाद अहमदाबाद पहुंचे थे जहां से इन चारों को अपने टारगेट लोकेशन पर पहुंचना था. ये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देते, उससे पहले गुजरात एटीएस ने इन आतंकियों को धर दबोचा.

अभी तक इन आतंकियों की पहचान उजागर नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि ये आतंकी किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने की फिराक में लगे थे.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!