MCD चुनाव में टिकट नहीं मिला तो ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ा AAP का पूर्व पार्षद

0
474
The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव होने वाले है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए है. चुनाव से पहले राजनीतिक दल, प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में मशगुल है.

इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने अपने एक पूर्व पार्षद का टिकट काट दिया है. अब टिकट ने मिलने से पूर्व पार्षद नाराज हो गया. वो रविवार को रविवार को एक ट्रांसमिशन टावर (बिजली का टावर) पर चढ़ गया. यह बिल्कुल वैसा ही नजारा था जैसे ‘शोले’ में ‘बसंती’ से शादी करने का प्रस्ताव ‘मौसी’ द्वारा को ठुकरा दिए जाने के बाद ‘वीरू’ पानी की टंकी पर चढ़ गया था.

पूर्व पार्षद के टावर पर चढ़ जाने से सनसनी फैल गई.

रविवार के इस नाटक के नायक रहे – पूर्व आप पार्षद हसीब-उल-हसन. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका टिकट किसी और को 2 करोड़ रुपये में बेच दिया गया है.

इस दौरान पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें नीचे उतारा.

उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के भीतर ‘कैश फॉर टिकट’ घोटाला चल रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें आगामी एमसीडी चुनावों के लिए टिकट देने से इनकार कर दिया क्योंकि उनके पास इसे (टिकट) खरीदने के लिए पैसे नहीं है. उन्होंने आप के वरिष्ठ नेताओं जैसे दुर्गेश पाठक, आतिशी और अन्य का नाम भी लिया और दावा किया कि यह लोग उन्हें टिकट देने से इनकार करने के बाद भी उनके दस्तावेज वापस नहीं कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी ने शनिवार रात एमसीडी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी की थी.

पार्टी ने कहा कि उसने टिकट बांटने से पहले उम्मीदवारों के बारे में लोगों की राय जानने के लिए सर्वे कराया था.

दिल्ली के 250 वार्डो वाले नगर निगम में 4 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 7 दिसंबर को होगी.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post