इस्तांबुल में ‘बम हमले’ में 6 की मौत, 53 घायल : राष्ट्रपति

0
479
स्क्रीनग्रैब/ट्विटर
The Hindi Post

इस्तांबुल | तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने रविवार को घोषणा की कि इस्तांबुल में एक ‘बम हमले’ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 53 अन्य घायल हो गए.

इस धमाके से अफरातफरी मच गई. लोग अपनी जान बचा के भागे.

इहलास समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, “हमले के तुरंत बाद, सुरक्षा और स्वास्थ्य इकाइयों को घटना स्थल पर भेजा गया और घायलों को तुरंत आसपास के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया.”

एर्दोगन ने कहा, “आतंकवाद के माध्यम से तुर्की पर कब्जा करने के प्रयास काम नहीं आएंगे.”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एर्दोगन ने आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया जाने से पहले इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे पर यह बयान दिया.

विस्फोट इस्तांबुल शहर के यूरोपीय हिस्से में व्यस्त पैदल मार्ग – इस्तिकलाल एवेन्यू में शाम 4:20 बजे (स्थानीय समय) हुआ.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि विस्फोट की आवाज से पूरे ऐतिहासिक बियोग्लू जिले में हलचल मच गई और जबरदस्त दहशत फैल गई.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post