कांग्रेस ने शेयर की RSS की जलती हुई ड्रेस की तस्वीर, बीजेपी ने किया पलटवार

0
418
The Hindi Post

नई दिल्ली | देश में नफरत का माहौल बनाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई है. भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही कांग्रेस ने भाजपा और आरएसएस पर देश में नफरत का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया तो पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं ने कांग्रेस राज में हुए दंगों को गिनाते हुए कहा कि देश को तोड़ना और जलाना कांग्रेस की आदत रही है.

भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने संघ में पहने जानी वाली खाकी रंग के हाफ पैंट की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा कि देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करने और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है.

कांग्रेस के इस आरोप पर भाजपा नेताओं की तरफ से तीखा पलटवार भी आया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस आलाकमान पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस का खानदानी पेशा है, या तो देश तोड़ेंगे या देश जलाएंगे”.

भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि जो पार्टी नेल्ली से भागलपुर तक, खैरलांजी से गोधरा तक, हाशिमपुरा से लेकर सिख जनसंहार तक संगठित हिंसा पर फली-फूली हो वो पार्टी कभी भी भारत को जोड़ नहीं सकती है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने तो कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 1984 में दिल्ली को जलाने वाले कांग्रेस के इकोसिस्टम ने 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया था और इन्होंने फिर से अपने इकोसिस्टम को हिंसा करने के लिए आह्वान किया है. राहुल गांधी पर भारत के खिलाफ लड़ने का आरोप लगाते हुए सूर्या ने कहा कि कांग्रेस संवैधानिक व्यवस्था में विश्वास नहीं रखने वाली राजनीतिक पार्टी बन गई है.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post