The Hindi Post
मशहूर कॉमेडियन ख्याली पर 25 वर्षीय महिला से कथित तौर पर रेप करने का मामला दर्ज किया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की शिकायत के आधार पर मंगलवार को जयपुर के मानसरोवर थाने में ख्याली के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया.
उन पर आरोप है कि उन्होंने जयपुर के एक होटल के कमरे में महिला से कथित तौर पर रेप किया.
पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता और एक अन्य महिला नौकरी के लिए मदद मांगने के दौरान ख्याली के संपर्क में आई थी. महिला और ख्याली का संपर्क एक महीने पहले हुआ था.
पुलिस ने कहा कि वो मामले की जांच कर रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post