बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बचाई ऋषभ पंत की जान

0
1287
The Hindi Post

क्रिकेटर ऋषभ पंत भीषण कार हादसे में बाल-बाल बच गए है. शुक्रवार सुबह उनकी कार डिवाइडर से टकरा के पलट गई और उसमें आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि गाड़ी जल कर राख हो गई.

पंत का यह एक्सीडेंट रूड़की के पास हुआ. पुलिस ने जानकारी दी कि ऋषभ खुद गाड़ी चला रहे थे. इस दौरान, उनको झपकी आ गई और गाड़ी नियंत्रण के बाहर हो गई.

इस हादसे में ऋषभ को काफी चोटें आई है. उनको सिर और घुटनों में गंभीर चोटें लगी है. साथ ही उनके पैर और पीठ पर भी इंजरी हुई है. उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है.

मेडिकल बुलेटिन जारी करके अस्पताल ने बताया कि ऋषभ पंत खतरे से बाहर है और उनका इलाज किया जा रहा है.

आपको बताते है कि वो कौन लोग थे जिन्होंने ऋषभ को हादसे के तुरंत बाद बचाया. ऋषभ को एक्सीडेंट के बाद मदद करने वाले लोग थे – हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और कंडक्टर. दोनों ने मिलकर ऋषभ की जान बचाई. उन्होंने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया और उनको अस्पताल पहुंचाया.

बस ड्राइवर सुशील कुमार, ऋषभ के लिए मसीहा साबित हुए. उन्होंने ही सबसे पहले ऋषभ की मदद की.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस समय यह एक्सीडेंट हुआ, उस वक्त हरियाणा रोडवेज की बस ऋषभ की गाड़ी के पीछे ही थी. घटना होते ही सुशील कुमार ने गाड़ी रोकी और 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचित किया. इसके बाद, ऋषभ को अस्पताल पहुंचाया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशील कुमार ने ऋषभ को जमीन पर पड़े देखा. इसके बाद, सुशील और बस कंडक्टर ने उनको उठा कर कार से दूर किया. ऋषभ ने बस ड्राइवर को बताया कि मैं ऋषभ पंत हूँ. फिर, सुशील ने ऋषभ पर एक चादर लपेट दी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post