ऋषभ पंत का चल रहा इलाज, अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत जिनकी गाड़ी का आज सुबह रुड़की (उत्तराखंड) के पास एक्सीडेंट हो गया था, अब खतरे से बाहर है. उनका इलाज चल रहा है. यह जानकारी देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने दी.
उन्होंने कहा कि पंत डॉक्टर की देखरेख में है. उन्होंने कहा कि ऋषभ के पैर और पीठ में लगी चोटों का इलाज किया जा रहा है. डॉ. याग्निक ने यह भी कहा कि पंत होश में हैं.
ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह उत्तराखंड में कोतवाली मैंगलोर क्षेत्र के मोहम्मदपुर जाट के पास उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब वह अपने पैतृक स्थान रुड़की जा रहे थे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें पंत के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.