मगरमच्छ के भीतर मिला व्यक्ति का शव, तीन दिन से था लापता

0
968
सांकेतिक तस्वीर | Deposit Photos
The Hindi Post

कैनबरा | ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया एक शख्स लापता हो गया था. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब इस व्यक्ति का शव एक मगरमच्छ के अंदर मिला है.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 65 वर्षीय केविन डारमोडी को आखिरी बार 30 अप्रैल को केनेडीज बेंड (Kennedy’s Bend) में देखा गया था. यह जगह उत्तरी क्वींसलैंड के एक सुदूर इलाके में मगरमच्छ के आवास के तौर पर प्रसिद्ध है.

इस क्षेत्र में केविन को दो दिनों तक ढूंढा गया. यही पर केविन को आखिरी बार देखा गया था. पुलिस ने सोमवार को इस इलाके के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में दो बड़े मगरमच्छों को गोली मार दी थी. इन मगरमच्छों की लंबाई 4.1 मीटर और 2.8 मीटर थी.

एक मगरमच्छ के अंदर केविन का शव मिला.

शव की अभी तक औपचारिक रूप से पहचान नहीं की जा सकी है. केविन एक अनुभवी मछुआरा था.

बीबीसी ने रिपोर्ट किया कि ऑस्ट्रेलिया के उष्णकटिबंधीय उत्तर में मगरमच्छ काफी संख्या में पाए जाते हैं, लेकिन इंसानों पर हमले की घटनाएं आम तौर पर नहीं होती हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post