40 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया भाजपा विधायक का बेटा

0
963
40 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया भाजपा विधायक का बेटा (Photo: IANS)
The Hindi Post

बेंगलुरु | बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) के मुख्य लेखाकार (चीफ अकाउंटेंट) प्रशांत मदल को गुरुवार को कर्नाटक लोकायुक्त के अधिकारियों ने 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. प्रशांत, चन्नागिरि विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक के. मदल विरुपक्षप्पा के बेटे हैं.

इस साल के अंत में कर्नाटक में चुनाव होना है. ऐसे में इस घटना को सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब विपक्ष कर्नाटक की भाजपा सरकार पर 40 फीसदी ‘कमीशन’ और सरकारी टेंडरों में घूसखोरी को लेकर हमलावर है.

सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत ने एक टेंडर प्रक्रिया को क्लीयर करने के लिए 80 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. प्रशांत को उनके कार्यालय में 40 लाख रुपये स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.

प्रशांत को लोकायुक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अब दस्तावेजों की जांच चल रही है.

दरअसल, कर्नाटक साबुन और डिटर्जेट लिमिटेड (केएसडीएल) को कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिए टेंडर के आवंटन के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी. प्रशांत के पिता केएसडीएल के अध्यक्ष हैं.

अब ऐसी संभावना है कि भाजपा विधायक विरुपक्षप्पा से भी पूछताछ हो.

आईएएनएस


The Hindi Post