स्वाति मालीवाल मामले पर अरविंद केजरीवाल ने दी पहली प्रतिक्रिया

0
54
The Hindi Post

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल मामले पर चुप्पी तोड़ी हैं. उन्होंने इस मामले में पहली बार बयान दिया हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वह स्वाति मालीवाल मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं क्योंकि इसमें (इस मामले में) दो वर्जन हैं.

अब इस पर स्वाति मालीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा, “मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे BJP का एजेंट बुलाया गया, मेरा चरित्र हरण कराया गया, काट पीट के वीडियो लीक की गई, मेरी victim shaming करी गई, आरोपी के साथ घूमे, उसको क्राइम सीन पे दोबारा आने दिया और सबूत से छेड़छाड़ करी गई, आरोपी के लिये खुद सड़क पे उतर गए और अब मुख्यमंत्री साहब जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया, वो कह रहे हैं कि उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए. इससे बड़ी विडंबना क्या ही होगी. मैं इसे नहीं मानती. कथनी और करनी एक समान होनी चाहिए.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post