मंदिर में फेंका गोवंश का कटा सिर, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

The Hindi Post

रतलाम | मध्य प्रदेश के रतलाम जिले (Ratlam District) के एक मंदिर में शरारती लोगों ने गोवंश का कटा हुआ सिर फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया गया है.

रतलाम जिले के जावरा के जगन्नाथ महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार की सुबह जब पुजारी पहुंचे तो उन्हें वहां गोवंश का कटा हुआ सिर मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना से नाराज हिंदू समाज के लोगों ने जावरा के बाजार को बंद करा दिया और फोरलेन पर चक्का जाम कर दिया.

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस मामले में एक समुदाय विशेष के दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ किए जाने के बाद उनके घरों पर बुलडोजर चलाया गया. मौके पर बड़ी संख्या मेें पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने संवाददाताओं को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंची. उन्हें हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई.

जावरा के शहर काजी हाफिज भुरु भाईजान ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!