स्वाति मालीवाल का बड़ा दावा… “मेरे खिलाफ गंदी…. “

0
73
AAP नेत्री स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)
The Hindi Post

नई दिल्ली | CM अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर मारपीट करने का आरोप लगाने वाली राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बुधवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर उनके खिलाफ गलत बोलने और उन्हें बदनाम करने का दबाव बनाया जा रहा है.

मालीवाल ने X पर लिखा, ”कल मुझे पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का फोन आया. उन्होंने कहा कि हर किसी पर मेरे (स्वाति मालीवाल) खिलाफ गंदी बातें बोलने और मेरी निजी तस्वीरें लीक करने का दबाव है. साथ ही कहा जा रहा है कि जो भी मेरा समर्थन करेगा उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा.”

मालीवाल ने दावा करते हुए कहा कि किसी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की जिम्मेदारी दी गई है तो किसी को उनके खिलाफ ट्वीट करने को कहा गया है.

उन्होंने आगे कहा, ”किसी को अमेरिका में बैठे वालंटियर्स से मेरे खिलाफ सबूत जुटाने का काम सौंपा गया है. वहीं कुछ करीबी पत्रकारों को फर्जी स्टिंग ऑपरेशन तैयार करने का काम सौंपा गया है.”

उन्होंने अपनी X पोस्ट में कहा, ”आप मेरे खिलाफ हजारों की फौज खड़ी कर दो मैं अकेले ही उसका सामना करने के लिए तैयार हूं क्योंकि सच मेरे साथ है.”

उन्होंने कहा, ”मैं उनसे (आप नेताओं) नाराज नहीं हूं, आरोपी बहुत ताकतवर आदमी है. बड़े-बड़े नेता भी उनसे डरते हैं. किसी में भी उनके खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं है. मैं किसी से कोई उम्मीद भी नहीं रखती. मुझे दुख इस बात का है कि दिल्ली की महिला मंत्री मुस्कुराते हुए कैसे पार्टी की एक पुरानी महिला सहयोगी के चरित्र का हनन कर रही है.”

“मैंने अपने आत्मसम्मान के लिए लड़ाई शुरू की है, मैं तब तक लड़ती रहूंगी जब तक मुझे न्याय नहीं मिल जाता. मैं इस लड़ाई में बिल्कुल अकेली हूं लेकिन हार नहीं मानूंगी.”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार को स्वाति मालीवाल पर हमले के सिलसिले में 18 मई को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया था. कोर्ट ने बिभव कुमार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट के बाद दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ और गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया हैं.

 


The Hindi Post