ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे अभिनेता अनिल कपूर व अनुपम खेर

0
483
The Hindi Post

देहरादून | 30 दिसंबर का दिन क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए भयानक था. इस दिन एक खतरनाक हादसे में ऋषभ बुरी तरह घायल हो गए थे. अब उनका इलाज, देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर्स के अनुसार, ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है. अच्छी बात यह है कि उनके ब्रेन (दिमाग) और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है. इसकी पुष्टि MRI से हुई. हालांकि उनके घुटने और टखने का MRI स्कैन होना बाकी है.

पंत के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है. डॉक्टरों के अनुसार उनके पैर में फ्रैक्चर है, लेकिन यह ज्यादा गंभीर नहीं है.

अनुपम खेर और अनिल कपूर, ऋषभ से मिलने अस्पताल पहुंचे : ऐसे समय पर जब ऋषभ अस्पताल में भर्ती है और उनके लिए दुआओं का दौर जारी है, तब अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर उनसे मिलने पहुंचे. दोनों ने उनसे मुलाकात की और उनका हाल जाना. इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी पंत के परिवार से फोन पर बात की थी और हर तरह की मदद की बात कही थी. पीएम मोदी भी पंत के परिवार से बात कर चुके हैं.

पंत से मिलेगी डीडीसीए की टीम : ऋषभ पंत से मिलने के लिए डीडीसीए की टीम रवाना हो चुकी है. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएसन के अध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट किया जाएगा. हालांकि पंत की हालत खतरे से बाहर है.

पंत के घुटने और टखने का स्कैन आज : पंत के सिर और रीढ़ की हड्डी का स्कैन हो चुका है और रिपोर्ट नार्मल आई है. वहीं, आज उनके घुटने और टखने का स्कैन होना है. पंत के पैर में फ्रैक्चर है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि यह भी ज्यादा गंभीर नहीं है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ऋषभ पंत के दाहिने घुटने के लिगामेंट फटने को लेकर चिंतित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के डॉक्टरों के पैनल ने देहरादून में पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ बैठक की है और यह निर्णय लिया गया है कि उनके लिगामेंट का इलाज बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा किया जाएगा. इसके लिए पंत को विदेश भेजा जा सकता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post