The Hindi Post
कोविड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक क्रूज जहाज पर सवार 4,500 से अधिक लोगों में से 800 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
इतनी बड़ी संख्या में लोगों का कोरोना पॉजिटिव होना चौंकाने वाला है. इससे यह साबित होता है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए विशेष सावधानी रखने की जरूरत है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह क्रूज जहाज न्यूजीलैंड से सिडनी पहुंचा था. इसके 800 यात्री कोविड पॉजिटिव निकले. जहाज में सवार सभी 4,500 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया और चौंकाने वाले परिणाम आए.
जानकारी के मुताबिक, सभी 800 यात्रियों को कोविड के हल्के लक्षण है.
कोविड पॉजिटिव यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. सभी पांच दिन के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे.
यह जहाज एक हॉलीडे क्रूज है और यात्री हॉलीडे पर निकले है. ऐसी आशंका है कि कुछ लोग पहले से कोविड संक्रमित थे जिनसे अन्य लोग संक्रमित हो गए. इस तरह से संक्रमण की एक चेन तैयार हो गई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post