यूपी: जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे पर रंगदारी का मामला दर्ज

0
353
अनुराग प्रजापति (फाइल फोटो | आईएएनएस)
The Hindi Post

लखनऊ | अदालत के आदेश पर यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई, जिम के मैनेजर की शिकायत पर की गई है. शिकायतकर्ता के मुताबिक अनुराग ने उनके सिर पर पिस्टल तान कर रंगदारी के तौर पर 50 लाख रुपये की मांग की.

घटना 24 अगस्त की है लेकिन शनिवार को कोर्ट के आदेश पर आशियाना में मामला दर्ज किया गया.

क्षेत्र के मान नगर कॉलोनी निवासी अभिषेक यादव की ओर से दर्ज कराई प्राथमिकी के अनुसार उनको अनुराग द्वारा संचालित जिम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था.

अभिषेक ने आरोप लगाया, “मुझे 15 लाख रुपये सालाना के वेतन पर नियुक्त किया गया था. मैं जिम उपकरण के बिल का भुगतान करता रहा, लेकिन अभी तक मुझे अपने पैसे नहीं मिले है. 2021 में, जिम कोविड-19 महामारी के कारण बंद रहा. मैंने अनुराग से पैसे की मांग की तो कुछ महीनों तक इंतजार करने को कहा गया. इस साल अनुराग को मेरे वेतन के 24 लाख रुपये और मेरे द्वारा खरीदे गए उपकरणों के 11 लाख रुपये का भुगतान करना था. जब मैने पैसों की मांग की तो अनुराग ने इनकार कर दिया और मुझे धमकी दी.”

 विज्ञापन

विज्ञापन

अभिषेक ने बताया कि डर के चलते उसने जिम में काम करना बंद कर दिया. अभिषेक ने कहा, “12 अगस्त को मुझे इलाके के एक होटल में अनुराग से मिलने के लिए कहा गया. जब मैं वहां पहुंचा तो अनुराग के हथियारबंद लोगों ने मुझे घेर लिया और कार की चाबी सौंपने के लिए कहा.”

अभिषेक ने आरोप लगाया, “अगले दिन अनुराग और उसके लोग मेरे घर पहुंचे और मेरी मां को मुझे फोन करने के लिए मजबूर किया और मुझे घर पहुंचने के लिए कहा. उन्होंने में मां को धमकी दी कि अगर वो मुझे जिंदा देखना चाहती है तो उन्हें 50 लाख रुपये देने होंगे.”

डीसीपी पूर्वी क्षेत्र प्राची सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post