अमेरिका: डलास एयर शो के दौरान 2 लड़ाकू विमान बीच हवा में टकराए, 6 की मौत की आशंका

0
780
सांकेतिक तस्वीर
The Hindi Post

अमेरिका के डलास में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक एयर शो के दौरान दो विमान आपस में टकरा गए. यह टक्कर तब हुई जब दोनों विमान एयर शो में प्रदर्शन कर रहे थे.

इस भीषण हादसे में छह लोगों के मरने की आशंका है. मृतक पायलट और क्रू मेंबर्स हो सकते है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बोइंग बी-17 बमवर्षक और एक बेल पी-63 किंगकोबरा लड़ाकू विमान, डलास एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर एयरशो के दौरान, आपस में टकरा गए.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, अमेरिका के डलास में शनिवार को एयर शो का आयोजन किया गया था. एयर शो चल रहा था जब विमानों में टक्कर हो गई.

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि आपातकालीन क्रू मेंबर्स दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए है. राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा चुका है. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि दोनों विमानों में कितने लोग सवार थे.

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो क्लिप्स में दोनों विमानों को टकराते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो, लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है. टक्कर के बाद, मलबे में आग लग गई. वीडियो में आग की ऊंची-ऊंची लपटों को उठते हुए देखा जा सकता है.

फिलहाल, घटना के कारणों को जानने के लिए जांच की जा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post