पुणे वनडे : भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया

0
437
𝐈𝐦𝐚𝐠𝐞 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭: 𝐓𝐰𝐢𝐭𝐭𝐞𝐫/@𝐁𝐂𝐂𝐈
The Hindi Post

पुणे | बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (4/54) और शार्दुल ठाकुर (3/37) के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रनों हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 66 गेंदों पर छह चौकों और सात छक्कों की मदद से सर्वाधिक 94 रन बनाए। उनके अलावा जेसन रॉय ने 46, मोइन अली ने 30, कप्तान इयोन मोर्गन ने 22 और सैम बिलिंग्स ने 18 रन बनाए।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने चार, शार्दुल ठाकुर ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया।

इससे पहले, भारत की पारी में शिखर धवन ने 98, लोकेश राहुल ने नाबाद 62, क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 58 और कप्तान विराट कोहली ने 56 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट लिए।

– आईएएनएश

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post