कांग्रेस सांसद पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, FIR दर्ज

The Hindi Post

सीतापुर | सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है.

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सीतापुर कोतवाली में पीड़िता ने 15 जनवरी को एक प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें बताया गया कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने चार वर्षों तक शादी का झांसा देकर और राजनीतिक करियर में सहायता करने के नाम पर उसका बलात्कार किया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “पीड़िता ने पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है. पुलिस ने गहनता से अध्ययन किया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी की तरफ से लगातार धमकी दी जा रही है. पीड़िता और अभियुक्त सजातीय हैं. उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर सीतापुर नगर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया गया है. विवेचना के क्रम में साक्ष्य का संकलन कराया जा रहा है. पीड़िता का मेडिकल और न्यायाधीश के समक्ष बयान भी दर्ज कराया गया है. न्यायाधीश के सामने पीड़िता ने घटना की पुष्टि की है. विधिक कार्यवाही की जा रही है. पीड़िता को उचित सुरक्षा भी प्रदान की जा रही है.”

 

ज्ञात हो कि राकेश राठौर 2017 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में सीतापुर से चुने गए थे. मई 2021 में, उनकी निजी बातचीत के कई ऑडियो लीक हुए थे जिसमें वह सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे थे. साथ ही वह पार्टी के भीतर जातिवादी रुझान की भी शिकायत कर रहे थे.

भाजपा का दामन छोड़ने के बाद राकेश राठौर ने सपा का रुख किया था. हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें सपा ने टिकट नहीं दिया था. इसके बाद राकेश राठौर ने राहुल गांधी से मुलाकात करके कांग्रेस जॉइन कर ली थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में राकेश राठौर ने कई बार के सांसद राजेश वर्मा को हराकर यहां से जीत दर्ज की थी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!