कांग्रेस को झटका, इस दिग्गज नेता ने 40 साल पार्टी में रहने के बाद थामा AAP का दामन

The Hindi Post

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता जो पार्टी में पिछले 40 सालों से थे, उन्होंने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.

सीएम आतिशी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई. AAP में शामिल कराते हुए सीएम ने कहा, ”किराड़ी विधानसभा के कई नेता AAP ज्वाइन कर रहे हैं. बनवारी लाल उपाध्याय जो कि 40 साल कांग्रेस में रहे, वह आज AAP में शामिल हो रहे है.”

बता दें कि किराड़ी विधानसभा के कई नेताओं ने AAP की सदस्यता ली है. इनमें से एक बीजेपी के भी नेता हैं. AAP में शामिल होने वाले नेताओं में मोहम्मद इकराम दो बार निगम का चुनाव लड़ चुके हैं, चंद्रशेखर यादव जो कांग्रेस के जिला महासचिव हैं, जान-ए-आलम जो ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष हैं और कांग्रेस के मोहम्मद रफी, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अुर्जन झा, इन सभी ने AAP का दामन थामा है.

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के काम से प्रेरित होकर और दिल्ली के विकास और काम की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए ये नेता AAP से जुड़े हैं. आतिशी ने सभी को पटका पहनाकर स्वागत किया.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!