क्यों किया सिमरन सिंह ने सुसाइड?, क्या बताया पुलिस ने?
सिमरन सिंह जो की एक मशहूर रेडियो जॉकी थी और लोग उन्हें RJ सिमरन सिंह के नाम से जानते थे, अब हमारे बीच नही है. उन्होंने बुधवार रात (दिसंबर 25) को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. गुरुग्राम पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि सिमरन सिंह का शव बुधवार रात को उनके कमरे में लटका हुआ मिला था. पुलिस ने यह भी बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला.
गुरुग्राम के सदर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुनील कुमार ने आईएएनएस को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या से मौत की पुष्टि हुई है.
पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि उनके परिवार ने किसी पर संदेह नहीं जताया है और दावा किया है सिमरन डिप्रेशन से जूझ रही थी. पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “मृतका के परिवार ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हम उनका बयान दर्ज कर चुके है. गुरुवार को ही शव परिवार को सौंप दिया गया था.”
सिमरन सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब सात लाख फॉलोअर्स हैं. उन्होंने आखिरी बार 13 दिसंबर को रील पोस्ट की थी.
Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk