प्रधानमंत्री मोदी की दिल्ली परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम टला, इस कारण लिया गया फैसला

फाइल फूट | आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को दिल्ली के रोहिणी में होने वाली परिवर्तन यात्रा को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में घोषित सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक के मद्देनजर पुनर्निर्धारित किया गया है.

प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और भारत के 14वें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात नई दिल्ली स्थित AIIMS में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. सिंह के निधन पर सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए कई सरकारी कार्यक्रमों को पुनर्निर्धारित किया गया है.

भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की रोहिणी रैली के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने की योजना बनाई थी. अब यह रैली 5 जनवरी 2025 को होगी.

भाजपा सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री द्वारा रैली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त, 3 जनवरी को एक और बड़ी रैली निर्धारित है.

योजना के तहत, पीएम मोदी 29 दिसंबर को रिठाला में एक नई मेट्रो लाइन की आधारशिला रखने और रोहिणी के जापानी पार्क में एक सभा को संबोधित करने वाले थे. हालांकि, शिलान्यास समारोह की नई तारीखों की पुष्टि होना अभी बाकी है.

चुनाव आयोग ने अभी तक 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं की है, हालांकि अगले साल फरवरी में चुनाव होने की संभावना है. मौजूदा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है.

आम आदमी पार्टी 2015 और 2020 में अपनी निर्णायक जीत के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने 2015 में 67 और 2020 में 63 सीटें जीती थीं और दिल्ली विधानसभा में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी थी.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!