हमेशा नीले रंग की पगड़ी ही क्यों पहनते थे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह?

The Hindi Post

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं है. उनका 26 दिसंबर को निधन हो गया. उन्होंने AIIMS दिल्ली में अंतिम सांस ली. वह 92 साल के थे.

डॉ. सिंह के निधन से देश में शोक की लहर दौड़ गई है. केंद्र सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.

डॉ सिंह का व्यक्तित्व ऐसा था कि लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे. उनको उनके पहनावे के लिए भी याद किया जाएगा. आपने गौर किया होगा कि डॉ. सिंह हमेशा नीली पगड़ी पहनते थे. पर वो हमेशा एक ही रंग की पगड़ी क्यों बांधते थे? तो आज आपको इसका कारण बताते है.

दरअसल, डॉ. मनमोहन सिंह ने खुद इसके पीछे का कारण बताया था और कहा था कि यह पगड़ी उनके लिए बेहद स्पेशल है. साल 2006 में मनमोहन सिंह को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट ऑफ लॉ से सम्मानित किया गया था. इस दौरान जब वे स्टेज पर जा रहे थे, तब ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप ने उनकी पगड़ी की ओर इशारा करते हुए कहा था, “देखो उनकी पगड़ी का रंग.” इस टिप्पणी पर डॉ. सिंह ने बताया था कि हल्का नीला रंग उनका पसंदीदा रंग है. इससे अलग नीली रंग की पगड़ी उन्हें कैम्ब्रिज के दिनों की याद दिलाती है.

उस समय डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था, “जब मैं कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था तो मैं उस वक्त केवल नीले रंग की पगड़ी ही पहना करता था. इसके बाद मेरे सारे दोस्त मुझे ‘ब्लू टर्बन’ (नीली पगड़ी) के नाम से बुलाने लगे थे और फिर यह मेरा निकनेम बन गया.” यही कारण था कि डॉ. मनमोहन सिंह नीली पगड़ी को अपनी पहचान का एक अहम हिस्सा मानते थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!