जिस सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किया गया था अभिनेत्री “सनी लियोनी” के नाम का इस्तेमाल अब उनकी पहली प्रतिक्रिया आई सामने, खाते में हर महीने ट्रांसफर हो रहे थे 1000 रूपए

फाइल फोटो

The Hindi Post

छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए “महतारी वंदन” नाम की योजना चलाती है. इसके तहत विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह राशि लाभार्थी महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार ने 2024 में शुरू किया था.

इस योजना से जुड़ी एक खबर कल यानि सोमवार को सामने आई थी. इसमें पता चला था कि अभिनेत्री “सनी लियोनी” इस योजना का लाभ ले रही है. दरअसल, अभिनेत्री सनी लियोनी नहीं बल्कि एक पुरुष इस योजना का फायदा उठा रहा था. उसने इस योजना का लाभ लेने के लिए सनी लियोनी के नाम से फर्जी रजिस्ट्रेशन कराया था. उसके बैंक खाते में हर महीने 1000 रूपए की राशि ट्रांसफर हो रही थी.

धोखाधड़ी के इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई. कड़ा एक्शन लेने की बात कही गई.

अब इस मामले में अभिनेत्री सनी लियोनी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “छत्तीसगढ़ में हुई धोखाधड़ी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें मेरी पहचान/नाम का गलत इस्तेमाल किया गया. महिलाओं को सशक्त बनाने और लाभ पहुंचने के लिए बनाई गई योजना का इस तरह से दुरुपयोग और गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाना दुखद है. मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और इस मामले की गहन जांच और समाधान के लिए अधिकारियों के प्रयासों का पूरा समर्थन करती हूं.”

Written By: Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!